Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आखिरकार CBI ने हरीश रावत के खिलाफ दर्ज की FIR , कांग्रेस बोली - विपक्ष खत्म करने की साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आखिरकार CBI ने हरीश रावत के खिलाफ दर्ज की FIR , कांग्रेस बोली - विपक्ष खत्म करने की साजिश

देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हरीश रावत के खिलाफ आखिरकार CBI ने FIR दर्ज कर ली है । नैनीताल हाईकोर्ट ने सीबीआई को हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी , जिसके बाद सीबीआई ने विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । हरीश रावत पर दर्ज हुए मुकदमे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह एक फर्जी मुकदमा है । विधायकों की खरीद-फरोख्त भाजपा ने की थी और मुकदमा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ किया गया है । विपक्ष को खत्म करने की सरकार की यह एक साजिश है।

विदित हो कि वर्ष 2016 में उत्तराखंड कांग्रेस में जबरदस्त बगावत हुई थी । उस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के नेतृत्व में करीब 12 कांग्रेस विधायक हरीश रावत के खिलाफ सड़कों पर आ गए थे । ऐसे में बहुमत साबित करने के लिए हरीश रावत इन बागी विधायकों को प्रलोभन देते हुए एक स्टिंग में फंस गए थे ।  स्टिंग सामने आने के बाद हरीश रावत सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था,  लेकिन, बाद में सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के बाद हरीश रावत सरकार बहाल की गई ।


इस सब के बाद CBI ने कुछ समय पहले नैनीताल हाईकोर्ट से विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले में हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। नैनीताल हाईकोर्ट में बहस के बाद ही सीबीआई को हरीश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी थी ।

कांग्रेस ने हरीश रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उसे एक साजिश करार दिया है , वहीं भाजपा का कहना है कानून अपना काम कर रहा है । जांच एजेंसियों ने जो तथ्य जांच में पाए उसके बाद ही यह मुकदमा दर्ज किया गया है ।   

Todays Beets: